इस्लाम दुश्मन ताक़तों की ओर से मीडिया, साइबर स्पेस वग़ैरह में छेड़े गए सॉफ़्टवॉर का मुक़ाबला और सच को बयान करना, जेहादे तबयीन, शरई लेहाज़ से वाजिब है?

Question

खेल खेल में चोट लग जाए तो क्या दियत वाजिब होगी ? फ़ुटबाल जैसे खेलों में खिलाड़ियों का एक दूसरे से टकराना आम बात है और न चाहते हुए भी दूसरे खिलाड़ी के जिस्म को नुक़सान पहुंचता है और उसके जिस्म का कोई हिस्सा लाल या नीला पड़ जाता है या उससे भी ज़्यादा चोट पहुंचती है। खिलाड़ी इस बात को जानते हुए भी खेल में हिस्सा लेते हैं तो चोट लगने की हालत में क्या दूसरे खिलाड़ी पर चोट की दियत देना वाजिब है?

Question
in progress 0 , 2 महीना 1 जवाब Reply 4 views

मैं बालिग़ हो चुका हूं और मेरी ख़ालाज़ाद और मामूज़ाद बहनें पर्दे का ‎ख़याल नहीं रखतीं। उनसे बात करता हूं तो उनके बाल नज़र आते हैं। ‎मैं क्या करूं? अगर बात करूं और उनकी तरफ़ न देखूं तो वे इसे तौहीन ‎समझती हैं और नाराज़ हो जाती हैं, मुझे क्या करना चाहिए? ‎

Question

ऑनलाइन खरीदो फरोख्त में ग्राहक सिर्फ़ किसी चीज़ की तस्वीर देखता है और ऑर्डर देता है, ख़रीदी गई चीज़ में मामूली कमी पाए जाने की हालत में क्या यह सौदा और इससे होने वाली आमदनी हलाल है?

Question