वह पानी जिसके बारे में मालूम न हो कि मुतलक़ है या मुज़ाफ़ उसका क्या हुक्म है ?

Question

जवाब ( 1 )

  1. 2024-05-11T15:52:59+05:30

    ऐसा पानी जिसके बारे में यह मालूम न हो कि मुतलक़ है या मुज़ाफ़ नजासत को पाक नहीं करता और उससे वुज़ू और ग़ुस्ल करना भी बातिल है।
    जैसे ही कोई नजासत ऐसे पानी से आ मिलती है तो एहतियाते लाज़िम की बिना पर वह नजिस हो जाता है। चाहे उसकी मात्रा एक कुर ही क्यों न हो।

    हवाला : तौज़ीहुल मसाइल आयतुल्लाह सीस्तानी, मसला 51

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.