अगर नमाज़ी के साथ ख़ून से नजिस रूमाल वगै़रह हो तो क्या हुक्म है?

Question

जवाब ( 1 )

  1. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

    अगर रूमाल वगैरह इतना छोटा हो जिससे शर्मगाह (प्राइवेट पार्ट्स) न छुपाई जा सके तो उसको नमाज़ में साथ रखने में कोई हर्ज नहीं है.

    इस्तेफ़्ता’आत आयतुल्लाह ख़ामेनई, नमाज़ के अहकाम में नमाज़ी का लिबास, सवाल न. 95

    https://www.leader.ir/ur/book

    तौज़ीहुल मसाएल, आयतुल्लाह सीस्तानी, मस’अला न. 848

    https://www.sistani.org

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.