जवाब ( 1 )

  1. नमाज़ी के लिबास की कुछ शर्तें हैं। 

    1. पाक हो।

    2. मुबाह हो।

    3. मुर्दार के अज्ज़ा से न बना हो।

    4. हराम गोश्त हैवान के अज्ज़ा से न बना हो।

    5. अगर नमाज़ पढ़ने वाला मर्द हो तो उसका लिबास खालिस रेशम का बना हुआ न हो

    हवाला :  तौजीहुल मसाइल, आयतुल्लाह सीस्तानी, मसला 806

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.