जवाब ( 1 )

  1. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
    नमाज़ी के लिबास के कुछ मुसतहब्बात यह हैं- लिबास सफ़ेद हो, सबसे पाकीज़ा लिबास हो, सूतया कॉटन का हो, खुशबु लगा हो, अक़ीक़ की अंगूठी पहनना.
    नमाज़ी के लिबास के कुछ मकरूहात- लिबास सियाह, गन्दा और तंग हो, शराबी और ऐसे शख्स का लिबास जो निजासत से परहेज़ न करता हो. ऐसा लिबास जिस पर तस्वीरें बनी हों. चाहे नीचे पहना जाने वाला लिबास ही क्यों न हो. लिबास के बटन खुले होना. ऐसी अंगूठी पहनना जिस पर नक़्शो निगार बने हों.

    हवाला : आयतुल्लाह ख़ामेनई, तौज़ीहुल मसाएल फ़ारसी, मसला 97-98

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.