जवाब ( 1 )

  1.  किसी मुज्तहिद का फ़त्वा हासिल करने के चार तरीक़े हैं

    1 ख़ुद मुज्तहिद से उसका फ़त्वा) सुनना।

    2 दो आदिल लोगों से सुनना जो मुज्तहिद का फ़त्वा बयान करें।

    3 मुजतहिद का फ़त्वा किसी ऐसे शख़्स से सुनना जिसके क़ौल पर इत्मिनान हो।

    4 मुज्ताहिद की किताब (मसलन तौज़ीहुल मसाइल) में पढ़ना, बशर्ते कि उस किताब की सेहहत के बारे में इत्मीनान हो।

    हवाला : तौजीहुल मसाएल, आयतुल्लाह सीस्तानी, मसला 5

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.