अगर ग़ुस्ल के बाद शक हो कि बदन का कोई हिस्सा नहीं धुला है तो क्या करे ?

Question

जवाब ( 1 )

  1. अगर किसी शख़्स को ग़ुस्ल के बाद पता चला की बदन का कुछ हिस्सा धुलने से रह गया है लेकिन यह इल्म न हो कि वह कौन सा हिस्सा है तो सर को दोबारा धोना ज़रूरी नहीं और बदन का सिर्फ़ वह हिस्सा धोना ज़रूरी है जिसके न धोए जाने के बारे में एहतिमाल पैदा हुआ हो।

    हवाला : आयतुल्लाह सीस्तानी, तौज़ीहुल मसाइल, मसला नंबर, 370

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.