जवाब ( 1 )

  1. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

    अन्फ़ाल वह उमूमी माल है जिस का इख्तियार नबी ए अकरम स.अ. और उनके बाद इमाम मासूम अलैहिमुस्सलाम के पास होता है. इमाम अस की ग़ैबत के ज़माने में इसका इख़्तियार वली ए अम्र मुस्लेमीन के पास है. मतलब वह इस्लामी हुकूमत के ज़ेरे इस्तेमाल होंगे. वाजिब है कि यह माल मुसलमानों के आम फायदे और मस्लेहत में खर्च किया जाए.

    हवाला : आयतुल्लाह ख़ामेनई, फ़िक़्ही मसाएल का मजमूआ,छठी फ़स्ल. अन्फ़ाल

Leave an answer

Browse

By answering, you agree to the Terms of Service and Privacy Policy.