क्या टेस्ट ट्यूब बेबी जाएज़ है?

जवाब:

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
शौहर का स्पर्म और बीवी के एग्स लेकर उन्हें आपस में मिलाकर बीवी के रहम में रखना खुद जाएज़ है, लेकिन ऐसा करने में शर्मगाह दिखाना जाएज़ नहीं है. मगर यह कि मामूलन न महरम के हराम निगाह डालने और बदन के टच करने पर मौक़ूफ़ हो. इसलिए ज़रूरत भर निगाह करना और बच्चे का रहना उसके लिए मशक़्क़त का सबब हो जो आम तौर पर बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है तो उस सूरत में टच करना जाएज़ होगा. बच्चा हर सूरत में उनका ही है और इस पर विरासत और महरमियत के सब अहकाम जारी होंगे.


हवाला: https://www.sistani.org/urdu/qa/01757/#17436 

अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
1
شیئر کیجئے