जवाब
तक़लीद के बिना अंजाम दिए गए आमाल
जो लोग सिरे से तक़लीद नहीं करते या ग़लत व बातिल तरीक़े से तक़लीद करते हैं उनके आमाल इस सूरत में सही हैं जबः
- एहतियात के अनुसार अमल किया हो।
- उन्होंने जो अमल अंजाम दिया है हक़ीक़त में भी वही सही और अल्लाह तआला के हुक्म के अनुसार हो।
- जिस मुज्तहिद की तक़लीद उस पर वाजिब थी उसी के फ़तवे के हिसाब से अमल अंजाम दिया हो।