अगर नजिस क़ालीन या बड़ी दरी को उस टोंटी के पानी से धुला जाये जो शहर को पानी सप्लाई करने वाले बड़े सोर्स से जुड़ी हुई हो तो क्या सिर्फ़ नजिस जगह तक पानी के पहुँच जाने से वो पाक हो जायेंगे या उनसे धोवन का अलग करना भी ज़रूरी है?
जवाब
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
ऐसे पानी से पाक करने के बाद धोवन का अलग करना शर्त नहीं है बल्कि जब पानी नजिस जगह तक पहुँच जाये तो नजासत के दूर हो जाने और पानी के क़ालीन के साथ इत्तेसाल (जुड़ना/पहुँचना) के वक़्त क़ालीन पर हाथ फेर कर पानी (धोवन) को उसकी जगह से हिलाने के बाद क़ालीन पाक हो जायेगा.