नुजूमी, ज्योतिषी या किसी दुआ लिखने वाले के पास जाने का क्या हुक्म है?



क्या शादी के मुस्तकबिल को जानने के लिए ज्योतिषी, नुजूमी या किसी दुआ लिखने वाले के पास जाना

जवाबः





बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

नुजूमी और ज्योतषी का कोई एतबार नहीं है, लेकिन अहलेबैत अलैहेमुस्सलाम से नक़्ल हुई दुआओं की बुनियाद पर दुआ लिख कर देने वाले आमिल के पास जाने में कोई हरज नहीं है।

हवाला: आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट  www.khamenei.ir

अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے