जवाबः
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
जगह पर उसका हक़, नमाज़े जमाअत के शुरू होने से पहले तक बाक़ी है।
हवाला: आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट www.khamenei.ir
मिसाल के तौर पर अगर कोई वुज़ू के लिए जाते वक़्त नमाज़े जमाअत की सफ़ मे मुसल्ला बिछा कर जगह रिज़र्व कर ले तो क्या उस जगह पर उसका हक़, नमाज़ शुरू हो जाने के वक़्त तक है या इमामे जमाअत के रुकू में चले जाने के वक़्त तक जगह उसके लिए महफ़ूज़ रहेगी?
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
जगह पर उसका हक़, नमाज़े जमाअत के शुरू होने से पहले तक बाक़ी है।
हवाला: आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट www.khamenei.ir