क्या ख़ुम्स देने से पहले कारोबारी खर्चे अलग करना सही है?

जवाब





बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
सालाना आमदनी और फायदा हासिल करने के जो कुछ खर्च किया गया है जैसे, (ट्रांसपोर्ट) संभावित नुकसान, गोदाम और दुकान का किराया, कारीगरों और दलाल की उजरत और टैक्स वगैरह उसी साल की आमदनी से कम किये जाएंगे और उन पर ख़ुम्स नहीं है.


हवाला :  आयतुल्लाह ख़ामेनई, तालीमे अहकाम, बहस ख़ुम्स, मसला 397

अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے