जवाब
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
सालाना आमदनी और फायदा हासिल करने के जो कुछ खर्च किया गया है जैसे, (ट्रांसपोर्ट) संभावित नुकसान, गोदाम और दुकान का किराया, कारीगरों और दलाल की उजरत और टैक्स वगैरह उसी साल की आमदनी से कम किये जाएंगे और उन पर ख़ुम्स नहीं है.
हवाला : आयतुल्लाह ख़ामेनई, तालीमे अहकाम, बहस ख़ुम्स, मसला 397