दाढ़ी मुंडाने का क्या हुक्म है?
जवाब
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
एहतियाते वाजिब की बिना पर दाढ़ी मुंडाना जाएज़ नहीं है और चूंकि यह गुनाह खुल्लम खुल्ला अंजाम दिया जाता है और खुल्लम खुल्ला गुनाह करने वाला फ़ासिक़ होता है इसलिए दाढ़ी मुंडाने वाले भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
आयतुल्लाह ख़ामेनई, इस्तेफ्ता न. 1414
आयतुल्लाह सीस्तानी, सवाल जवाब, दाढ़ी मुंडाना