अगर मकान की अन्दुरूनी या ऊपरी छत पर ऐने नजासत मौजूद हो तो बारिश के दौरान जो पानी नजासत से मिलकर अन्दुरूनी छत से टपके या परनाले से गिरे उसका क्या हुक्म है?
जवाब
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
वह पानी पाक है लेकिन जब बारिश थम जाये और यह बात पता चले कि अब जो पानी गिर रहा है वह किसी नजासत से मिलकर आ रहा है तो वह पानी नजिस होगा.
तौज़ीहुल मसाएल, आयतुल्लाह सीस्तानी, मस'अला न. 37