क्या अल्कोहल मिश्रित दवाओं का प्रयोग करना जाएज़ है?

आज के दौर में बहुत सी दवाओं में अल्कोहल-जो अस्ल में नशा पैदा करने वाला है- होता है, ख़ास कर पीने वाली दवाओं और खुशबूओं में ख़ास कर उन खुशबूओं में कि जिन्हें विदेश से मंगाया जाता है तो क्या मस 'अले के जानकार या अनजान आदमी के लिए इन चीज़ों का ख़रीदना, बेचना, व्यवस्था करना, प्रयोग करना और दूसरे फ़ायदे उठाना जाएज़ है?

जवाब 

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम 

जिस अल्कोहल के बारे में पता न हो कि वह ब-ज़ाते ख़ुद नशा पैदा करने वाला तरल पदार्थ है तो उस पर पाक होने का हुक्म लगाया जाएग और उन चीज़ों को ख़रीदने बेचने और इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं है जिनमें ऐसा अल्कोहल हो.

 इस्तेफ़्ता’आत आयतुल्लाह ख़ामेनई, औध्योगिक अल्कोहल 

https://www.leader.ir/ur/content/19212/%D8%B5%D9%86%D8%B9%D8%AA%DB%8C-%D8%A7%D9%84%DA%A9%D8%AD%D9%84



अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے