मैसेज की शक्ल में आने वाले सलाम के जवाब देने का क्या हुक्म है ?



अगर कोई शख़्स ख़त या मैसेज के आग़ाज़ में सलाम लिखे और उसके बाद मसला पूछे, क्या उसके सलाम का जवाब देना वाजिब है?


जवाब
 
 



 
 
 
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
 आमने सामने मुलाक़ात या टेलीफ़ोन पर बात के अलावा, मैसेज या इस तरह की शक्ल में किए गए सलाम का जवाब वाजिब नहीं है।
 
 
 
हवाला: आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट  www.khamenei.ir


अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے