अगर एक लड़की जो अभी बालिग़ हुई है अगर रोज़ा रखने की वजह से सख़्त कमज़ोरी का शिकार हो जाए तो उसके रोज़े के बारे में क्या हुक्म है?




अगर एक लड़की जो अभी बालिग़ हुई  है अगर रोज़ा रखने की वजह से सख़्त कमज़ोरी का शिकार हो जाए तो उसके रोज़े के बारे में क्या हुक्म है?

जवाबः 





बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

जो लड़कियां बालिग़ हो जाएं उन पर रोज़ा रखना वाजिब हैरोज़ा इसलिए छोड़ना कि बहुत सख़्त हैजिस्मानी कमज़ोरी आ जाएगीया इस तरह के किसी और सबब सेजायज़ नहीं है मगर यह कि रोज़ा उनके लिए नुक़सानदेह हो या रोज़ा रखने में बहुत ज़्यादा तकलीफ़ होती हो।

हवाला: आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट  www.khamenei.ir

अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے