किराएदार का घर या दुकान वग़ैरह ख़ाली करने के बदले में पैसे मांगना कैसा है?


क्या किराएदार, किराए पर रहने की मुद्दत ख़त्म होने के बाद, घर या दुकान ख़ाली करने के बदले में मालिक से कुछ पैसों का मुतालबा कर सकता है?

जवाब

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

जिस शख़्स की किराएदार की हैसियत से रहने की मुद्दत ख़त्म हो गयी हो, उसका ख़ाली करने के बदले में मालिक से पैसों का मुतालेबा करना हराम है।

हवाला:आयतुल्लाह ख़ामेनई की वेबसाइट  www.khamenei.ir


अगर आप हमारे जवाब से संतुष्ट हैंं तो कृप्या लाइक कीजिए।
0
شیئر کیجئے